Breaking
14 Mar 2025, Fri

विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के बाद प्रणय पांडे ने भी मिलाए विधायक संदीप जायसवाल के सुर में सुर

...

विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के बाद प्रणय पांडे ने भी मिलाए विधायक संदीप जायसवाल के सुर में सुरकटनी। कटनी के साथ बहोरीबंद क्षेत्र में तेजी से बढ़ते अपराधों पर विधायक प्रणय पांडेय ने चिंता जताते हुए पुलिस को घेरा है। श्री पांडेय ने कहा है शहर मे जिस तरह से जुआ , क्रिकेट सट्टा और अवैध वसूली का कारोबार पनप रहा है उस पर पुलिस को तत्काल अंकुश लगाकर लोगों में बढ़ते भय और आक्रोश को विश्वास में बदलना चाहिए।अन्यथा शहर से गांवों तक अपराधियों को पैर पसारने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।वैसे भी बाकल और स्लीमनाबाद में अनेकों बड़ी वारदाते अब तक अनसुलझी है।पुलिस अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसे।गौरतलब है कि अवैध वसूली को लेकर माधवनगर के युवा व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पिछले दो दिनों में पुलिस प्रशासन विधायक संदीप जायसवाल और फिर विधायक संजय पाठक के निशाने पर है।अब बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने भी संजय पाठक के बाद संदीप जायसवाल के सुर में सुर मिलाते हुए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।

 
इसे भी पढ़ें-  बड़ी कार्रवाई: कार्य में लापरवाही के चलते तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, एक अधिकारी निलंबित

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि