Breaking
13 Mar 2025, Thu

CM के आदेश के बाद जागा प्रशासन: हाइवे पर आकस्मिक चेकिंग में पकड़े ओवर लोड हाइवा डंपर

...

कटनी -. पुलिस अधीक्षक कटनी के नेतृत्व में पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग कर अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध की गई संयुक्त कार्यवाही प्रदेश के CM के आदेश एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा अवैध खनिज / रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के परिपालन में अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अपने नेतृत्व में पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम गठित कर 28 मई की रात्रि में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उप निरीक्षक नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवं पवन कुशवाहा सहायक माइनिंग अधिकारी कटनी के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं माइनिंग टीम द्वारा स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र एवं जबलपुर हाइवे रोड पर आकस्मिक चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान रोड से से गुजरने वाले वाहनों एवं रोड के किनारे खड़े लगभग 40-50 वाहनों को चेक किया गया, जो आकस्मिक चेकिंग दौरान 01 ट्रक में क्षमता से अधिक ओव्हरलोड गिट्टी होने, टी.पी. न होने, इसी प्रकार 02 हाइवा ट्रक में बाक्साइट खनिज क्षमता से अधिक ओव्हरलोड होने, रायल्टी नहीं होने से मौके पर जप्ती कार्यवाही कर 01 ट्रक को चौकी झिंझरी में खड़ा किया गया है।

इसी प्रकार 02 हाइवा ट्रक को थाना स्लीमनाबाद में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। इसी प्रकार उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी एवं माइनिंग निरीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं माइनिंग टीम द्वारा कुठला थाना क्षेत्र एवं हाइवे रोड पर आकस्मिक चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान रोड से से गुजरने वाले वाहनों एवं रोड के किनारे खड़े लगभग 35-40 वाहनों को चेक किया गया जो आकस्मिक चेकिंग दौरान 01 डम्फर एवं 01 हाइवा ट्रक वाहन में क्षमता से अत्यधिक अधिक ओव्हरलोड रेत होना पाया जाने से मौके पर जप्ती कार्यवाही कर दोनों वाहनों को थाना कुठला में खड़ा किया गया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम