Breaking
14 Mar 2025, Fri

अवैध शराब कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी: 1440 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 11 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त

...

कटनी । जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी कटनी के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के.बघेल नें बताया कि शुक्रवार को आबकारी वृत्त विजयराघवगढ़ के शांतिनगर, रजरवारा, दडोरी, पथरेहटा में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान आबकारी की टीम बी द्वारा कुल 1440 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 11 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। इस दौरान कुल 09 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान एवं मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 45 हजार रूपये है।

दबिश के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती ममता अहिरवार आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उईके एवं मोना दुबे आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया, सी पी त्रिपाठी सम्मिलित रहे। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम