Breaking
15 Mar 2025, Sat

गोदान एक्सप्रेस में 5 लाख की चोरी के आरोपी गिरफ्तार

...

गोदान एक्सप्रेस में 5 लाख की चोरी के आरोपी गिरफ्तार कटनी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के बीच कटनी जंक्शन होकर चलने वाली गोदान एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला यात्री का नगदी व जेवरों से भरा बैग पार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में रेल पुलिस को सफलता मिली है।

दशहरा की रात आऊटर में वारदात का शिकार हुई थी प्रयागराज की महिला

आरोपियों के पास से 20 हजार रूपए नगद सहित लगभग 5 लाख रूपए कीमती बरामद कर लिए गए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर निवासी 42 वर्षीय समीरा खातून पति मोहम्मद खां 24 अक्टूबर 2023 को गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस के कोच क्रमांक एस-1 की बर्थ क्रमांक वर्थ 1, 2, 3 पर अपने बच्चों अमीना व जैद के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज की यात्रा कर रही थी। बताया जाता है कि यात्रा कटनी जंक्शन के आऊटर में रूकने पर अज्ञात बदमाशों ने समीरा खातून का लेडिज बैग पार कर दिया। बैग में 20 हजार रूपए नगद सहित लगभग 5 लाख रूपए कीमत के सोने व चांदी के जेवर रखे हुए थे। समीरा के द्धारा बैग चोरी की शिकायत प्रयागराज स्टेशन में उतरने के बाद जीआरपी में दर्ज कराई गई। प्रयागराज जीआरपी ने शून्य में मामला दर्ज कर अपराध डायरी जांच के लिए कटनी जीआरपी को भेजी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान जीआरपी थाना के शातिर बदमाशविल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी, सुमित उर्फ अतुल वंशकार व रवि निषाद को चोरी के आरोप गिरफ्तार किया। पूछताछ करते हुए रेल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी सहित लगभग साढ़े चार लाख का बरामद कर लिया गया है। रेल पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद, उपपुलिस अधीक्षक द्वय इसरार मंसूरी व लोकेश मार्को के दिशा निर्देश तथा उपपुलिस अधीक्षक कटनी क्षेत्र सारिका पांडे के मार्गदर्शन में वारदात का पर्दाफाश करने में जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने, उपनिरीक्षक अनिल कुमार मरावी, अजय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, कन्हेलाल, रवि माझी, आरक्षक प्रवीण तिवारी, ओमकार सिरसाम, अभिषेक सिंह, गौरव सिंह, आर नवीन शुक्ला थाना रंगनाथनगर की अहम भूमिका रही।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम