व्यापारFEATUREDLatestधर्मराष्ट्रीयवास्तु

ज्योतिष के अनुसार चांदी के गहने किसे नहीं पहनने चाहिए, जानें इसके बारे में

ज्योतिष के अनुसार चांदी के गहने किसे नहीं पहनने चाहिए, जानें इसके बारे में

...

Ratna Jyotish In Hindi: ज्योतिष के अनुसार चांदी के गहने किसे नहीं पहनने चाहिए, जानें इसके बारे में। आज कल सभी लोग चांदी का कोई न कोई गहने पहनते हैं. चांदी के आभूषण पहनने को ज्योतिष शास्त्र में भी काफी महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में चांदी का संबंध चंद्रमा से बताया गया है, जोकि मन और भावनाओं के कारक माने जाते हैं. मान्यता है कि चांदी के गहने पहनने से मन और दिमाग मजबूत होता है. साथ ही चंद्रमा की समास्याएं शांत हो जाती हैं।

चांदी पहनने से बिगड़ जाती है ग्रह और नक्षत्रों की दशा

इन भी फायदों के बीच चांदी के गहने पहनने के नुकसान भी हो सकते हैं. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र ये कहता है कि चांदी पहनने से कुछ ग्रह और नक्षत्रों की दशा बिगड़ भी जाती है. फिर लाभ के स्थान पर चांदी के गहने पहनने का नुकसान होने लगता है. ऐसे में कुछ लोगों को चांदी के गहने पहनना पूरी तरह से मना होता है. तो आइए जानते हैं किन लोगों को चांदी के गहने नहीं पहनने चाहिए।

ज्योतिष के अनुसार चांदी के गहने किसे नहीं पहनने चाहिए, जानें इसके बारे में

इसे भी पढ़ें-  कटनी-मानिकपुर के मध्य अनारक्षित महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

इन लोगों को नहीं पहननी चाहिए चांंदी

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसे जातक अत्यधिक भावुक होते हैं या जिनको गुस्सा बहुत आता है. ऐसे लोगों को चांदी के गहने नहीं पहनने चाहिए. अगर ऐसे जातक चांदी के गहने पहनते हैं, तो उनमें भावनाएं और गुस्सा दोनों ही बढ़ने लगता है.
  • चंद्रमा को ध्यान रखते हुए चांदी के गहने पहने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि वो जातक जिनकी कुंडली में चंद्र देव 12वें या 10वें घर में विराजमान हो, उनको चांदी के गहने पहनने से बचना चाहिए.
  • ऐसे जातक जिनकी लग्न राशि वृष, मिथुन, कन्या, मकर और कुम्भ हो उनको भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चांदी के गहने पहनने की मनाही है.
  • वो जातक जिनकी कुंडली में शुक्र, बुध, शनि हावी हो उनको भी चांदी पहनने से परहेज करना आवश्यक है.
  • ऐसे जातक जिनकी कुंडली में चंद्रमा नीच का हो या जिनका मन हमेशा विचलित रहता हो, उनको भी चांदी के गहने नहीं पहनने चाहिए. साथ ही शीत प्रकृति के लोगों को चांदी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
  • ज्योतिष मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों को भी चांदी के गहने पहनने से मना करता है.
  • चांदी पहनने से पहले कुंडली में चंद्रमा और अन्य ग्रहों की स्थिति अवश्य जान लेनी चाहिए।
  • ज्योतिष के अनुसार चांदी के गहने किसे नहीं पहनने चाहिए, जानें इसके बारे में

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button