Breaking
14 Mar 2025, Fri

Accident In Jabalpur: कार-ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 सदस्‍यों की मृत्यु, दो घायल

...

Accident In Jabalpur: जरा सी असावधानी हादसों का कारण बन जाती है। ऐसी ही घटना जबलपुर नरसिंहपुर सीमा पर झांसीघाट के पास घटित हुई यहां कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार तड़के तीन बजे की है। जबलपुर के पाटन में रहने वाले गल्ला व्यापारी संदीप अग्रवाल, उनके बड़े भाई संजय अग्रवाल ने मौके पर दम तोड़ दिया। अस्‍पताल में भर्ती होने के कारण नाती संकेत हनी अग्रवाल और यश अग्रवाल तीनों के अंतिम दर्शन नहीं कर सके।

करेली से पाटन लौट रहे थे

करेली से अपनी बहन के घर पाटन लौट रहे गल्ला व्यापारी पिता पुत्र समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल है। ये सभी कार में सवार थे। गोटेगांव मानेगांव पावर हाउस के पास करात करीब 11 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें पाटन के प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी संदीप ट्रेडर्स के संचालक संजय अग्रवाल उनके भाई संदीप अग्रवाल एक कार से अपने पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल को लेने अपनी बैन करके बेल गए थे।

निजी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया

रात 9:30 बजे दोनों पुत्र अपने पिता को लेकर लौट रहे थे तभी गोटेगांव नरसिंहपुर के बीच कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार दोनों पुत्र और पिता की मौत हो गई । जबकि कार चला रहे नाती संकेत हनी अग्रवाल 27 साल और यश  15 साल को गंभीर चोट आई जिन्हें दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाटन में आज सुबह 11.30 बजे तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम