होली मनाने ससुराल गये युवक की कुल्हाड़ी से हत्य³
कटनी- होली पर त्योहार मनाने ससुराल गए युवक को गांव के कुछ युवको से विवाद हो गया जिससे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया जानकारी अनुसारए कटनी के पोसरा निवासी 26 वर्षीय ग्राम पोसरा निवासी हरप्रासद यादव पिता जियालाल यादव होली पर अपनी ससुराल जिला मैहर ग्राम धडेलीपुरा गया हुआ था जहा शराब बेचने को लेकर मना करने पर कुछ गांव के ठाकुर ने प्राण घातक हमला कर दिया जिसमें कटनी ग्राम पोसरा निवासी हरप्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके साथ तीन अन्य युवक भी घायल हुए जिन्हे शासकीय जिला अस्पताल कटनी इलाज हेतु लाया गया जहां इलाज के दौरान पोसरा निवासी युवक की मौत होना बताई गई पुलिस ने मर्ग कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी है। वही बताया जा रहा है आरोपी को थाना आमदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।