Site icon Yashbharat.com

मुंबई की सीवर लाइन में गिरकर एक महिला की मौत

       

मुंबई। मायानगरी मुंबई के सीवर लाइन अंधेरी नाले में गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के पति बीएमसी के खिलाफ रिपोर्ट लिखने के लिए एमआईडीसी पुलिस स्टेशन पहुंचे है. अंधेरी में मैनहोल में गिरकर महिला की मौत मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक महिला काम से घर जा रही थी. इसी दौरान तेज बारिश हो रही थी और रास्ते में पानी भरा था. उसी सड़क के बीच में ओपन गटर था और महिला अचानक नाले में गिर गई. घटना की जानकारी रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची और महिला की तलाश शुरु की. देर रात को महिला महिला का शव मिला.

चचेरी बहन उषा साबले ने कहा कि हमको रात को 11:30 को पुलिस स्टेशन से फोन आया, हमे कहा गया कि आपके परिजन की मौत हो गई है. यह हादसा दुखद है. हम अभी एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आए है. बीएमसी की तरफ से बड़ी लापरवाही है. यहां पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ था.

महिला का नाम विमल अप्पाशा गायकवाड बताया जा रहा हैं. इस घटना के बाद एक बार फिर मुंबई महानगर पालिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शिवसेना UBT प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि 2-3 घंटे की बारिश में मुंबई डूब गई. अंधेरी इलाके में मेनहोल में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. बीएमसी की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई. अधिकारी मजाक कर रहे हैं. बीएमसी के अधिकारी खुले नाले को बंदल किजिए, नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती है.

Exit mobile version