Breaking
12 Mar 2025, Wed

कुठला मे रिमोलडींग दुकान में अचानक आग लगने से हड़कं

...

कुठला मे रिमोलडींग दुकान में अचानक आग लगने से हड़क

कटनी ब्रेकिंग-कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत नायरा पेट्रोल पंप के समीप मच गया प्राप्त जानकारी के टायर रिमोलडींग दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप थाना क्षेत्र के एजाज टायर वर्क्स में टायर रिमोलडींग का कार्य किया जाता है बताया जा रहा है कि तभी गरम करने बाले उपकरण से आग लग गई जो पूरी दुकान में फेल गयी घटना के बाद आसपास हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मोके पर पहुंच गई जिसके बाद दमकल वाहन को बुलाकर आग पर काबु पाने के प्रयास किए जा रहे है

 
इसे भी पढ़ें-  नेहरू युवा केंद्र कटनी द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि