कॉलेज प्राचार्य और विवाहित महिला को लेकर फैली अफवाहों के बीच आया नया मोड़, महिला ने शिकायतकर्ता पति के खिलाफ पहुचीं एसपी के दफ्तर

कटनी:- जिले के एक तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विवाहित महिला को बंधक बनाने की सोसल मीडिया में फैली अफवाहों के बीच सोमवार को एक नया मोड़ आ गया है।जिस महिला को बंधक बनाने की अफवाहें तेजी से दौड़ रही थी, उसी महिला ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के दफ्तर में पहुँचकर अपने आप को बंधन मुक्त बताते हुए शिकायतकर्ता पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।महिला ने कहा कि मैं मा, बहन और भाई के साथ बीते तीन सालों से रह रही हूं।
पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुचीं छाया बाई ने बताया कि ढीमरखेड़ा निवासी संतोष मेहतर ने मुझे प्रभारी प्राचार्य बृजलाल अहिरवार द्वारा बंधक बनाने की शिकायत किया वह सत्य नहीं है। मैं छाया बाई…अपनी माँ, बहन और भाई के साथ बीते तीन वर्षों से रह रही हूं। मैं प्रभारी प्राचार्य के साथ नहीं रहती न ही मुझे बंधक बनाया गया।
महिला ने बताया कि पति संतोषऔर उसके बीच घरेलू विवाद आये दिन होता था। विवाद इतना बढ़ा कि संतोष मुझे जान से खत्म करना चाहता था। जिसकी शिकायत मेरी माँ ने ढीमरखेड़ा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई।फरवरी 2021 में घरेलू विवाद के चलते ढीमरखेड़ा पुलिस थाने के माध्यम से आपसी समझौते के साथ हम दोंनो पति पत्नि अलग हो गए।प्राचार्य और मुझे जबरदस्ती बदनाम कर छवि खराब की जा रही है।महिला ने संतोष के खिलाफ गंभीर आरोप मढ़ते हुए कार्रवाई की मांग किया है।