कटनी । गीत-संगीत के शौकीनों के लिए 10 अगस्त, शनिवार को सायं 6 बजे से आयुध निर्माणी पूर्वी क्षेत्र स्थित बारात भवन में “एक शाम, संगीत के नाम” के अंतर्गत शानदार आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जायेगा। विगत एक दशक से ” सुरसम्राटों को श्रद्धांजलि ” के तहत म्युजिकल डेव्हलपमेंट एसोसिएशन कटनी के बैनर तले लगातार यह सफल आयोजन होता आ रहा है।
एसोसिएशन के तत्वावधान में आयुध निर्माणी के बारात भवन में आयोजित यह भव्य कार्यक्रम सायं ठीक 6 बजे आरंभ होगा। आयोजन में सुर के सम्राटों को मधुर गीत संगीत के साथ जिले एवं प्रदेश से आये वरिष्ट कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों समेत मधुर गीत संगीत के माध्यम से दिवंगत सुर सम्राटों को श्रद्धांजलि स्वरूप मनोमुग्धकारी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। कार्यक्रम आयोजक म्यूजिकल एसोसिएशन ने जिले के समस्त सम्मानीय नागरिको एवं संगीत प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।