भीषण आग ने कैलिफोर्निया को झकझोरा, 1500 इमारतें जलकर खाक। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजिल्स के नजदीक जंगलों में लगी आग ने अब भयावह रूप ले लिया है. इस आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 30000 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. इसके अलावा हजारों इमारतें इस आग की चपेट में हैं।
भीषण आग ने कैलिफोर्निया को झकझोरा, 1500 इमारतें जलकर खाक
रिपोर्ट के मुताबिक पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी जिसके बाद ये रिहायशी इलाकों में फैलने लगी. आइये 10 प्वाइंट्स में समझते हैं इस आग से कितना नुकसान हुआ है।
- कैलिफोर्निया के जंगल की आग इतिहास की सबसे महंगी आग साबित हो सकती है. इस आग को बुझाने और इसके बाद का खर्च अरबों डॉलर में जा सकता है, यही कारण है कि ट्रंप ने इसे सबसे महंगी आग बताया है.
- इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, 30 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है, तो कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. जबकि 50 हजार लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं. लोगों की घर-ग्रस्ति का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. कई लोगों को तो घर से सामान बाहर निकालने का भी समय नहीं मिला. 1500 से ज्यादा इमारतें इस आग के कारण नष्ट हो चुकी हैं.
- पेसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है. इस आग में कैलिफोर्निया के पसाडिना शहर में आग से एक यहूदी प्रार्थना स्थल जल गया. इसके इस आग से बैंक ऑफ अमेरिका के जलने की भी खबर है. हेलिकॉप्टर से पानी फेंक कर आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस आग से अब तक 16,000 एकड़ से ज्यादा जमीन चपेट में आई है.जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. अब तक कैलिफोर्निया के जंगलों में लगभग 20 बार आग लग चुकी है. साल 2020 में ही 5 बार आग लगी थी।
भीषण आग ने कैलिफोर्निया को झकझोरा, 1500 इमारतें जलकर खाक।