Breaking
14 Mar 2025, Fri
...

एक ऐसी शादी जो उदाहरण बन गई, दूल्हे के पिता ने किया ऐसा काम, जिससे सब हैरान।मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में एक शादी के दौरान ऐस वाक्‍या हुआ जो शादी के बहाने वधू पक्ष से अनाप-शनाप धन, संपत्ति की मांग करने वाले लालचियों को आईना दिखाने का काम करेगा।

एक ऐसी शादी जो उदाहरण बन गई, दूल्हे के पिता ने किया ऐसा काम, जिससे सब हैरान!

वर पक्ष ने टीका लौटा दिया, यह कहकर कि उन्‍हें केवल बहू चाहिये। उनके इस फैसले की अब सर्वत्र सराहना हो रही ।

शहर के सिया मैरिज गार्डन में मंगलवार की दोपहर एक परिवार में फलदान चल रहा था। फलदान की रस्म अदा होने के बाद दूल्हे के पिता ने अचानक से लड़की वालों द्वारा लाया गया टीका लौटा दिया। यह देख समारोह में सन्नाटा छा गया।

दुल्हन के पिता को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने दूल्हे के बेटे से बात की और पूछा कि कोई गलती हो गई क्या। इस पर दूल्हे के पिता ने उन्हें गले लगाते हुए कहा कि कोई गलती नहीं हुई लेकिन मुझे आपका टीका नहीं चाहिए, आपने मुझे बेटी दे दी, इससे ज्यादा क्या चाहिए। यह देख समारोह में छाया सन्नाटा एक बार फिर हंसी ठहाकों से गूंज उठा।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि