Latest
भिटोनी स्टेशन पर खड़ी पेट्रोल टैंकर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
भिटोनी स्टेशन पर खड़ी पेट्रोल टैंकर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंतर्गत भिटोनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक पेट्रोल से भरे टैंकर वैगन में अचानक आग भड़क गई। आग लगते ही स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। रेलवे ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीनों दिशाओं से खतरे का सायरन बजाया और तत्काल दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अन्य टैंकरों को आग की चपेट में आने से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना के बाद एहतियातन रेल यातायात को रोक दिया गया है। फिलहाल शाहपुरा से फायर ब्रिगेड पहुंच गई है, लेकिन जबलपुर से अभी तक कोई दमकल वाहन नहीं पहुंचा है और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।