BREAKING-चीनी सेना गलवन घाटी में अपनी जगह से 2 किमी पीछे हटी

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के विवादित लाइन के साथ चीनी सैनिकों ने वापसी के पहले संकेत देते हुए वे गलवन घाटी में दो किमी पीछे हटने को तैयार हो गए हैं। चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में 15 जून को जिस जगह पर हिंसक झड़पें हुई थीं, उसकी साइट से दो किलोमीटर पीछे “शिफ्ट” हो गए हैं।
चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने 15 जून की घटना के बाद गलवन घाटी में LAC को लेकर भारत की मंशा के बारे में अच्छी तरह से जान गई थी, जब भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने चीन के करीब 40 सैनिकों को भी हताहत कर दिया था। भारत ने बंकरों और अस्थायी संरचनाओं के साथ चीन की सेना की उपस्थिति के बराबर अपनी ताकद का प्रदर्शन किया और चीन की सेना के जवानों की आंखों में आंखे डालकर भारतीय सेना के जवान मुस्तैद हैं।
एक भारतीय अधिकारी ने बताया कि चीनी सैनिकों को गलवन घाटी में जिस जगह संघर्ष हुआ था, उससे दो किमी पीछे स्थानांतरित कर दिया गया है। दोनों पक्षों द्वारा अस्थायी ढांचे भी हटाए जा रहे हैं और इनका भौतिक सत्यापन भी किया गया था।