मुजफ्फरनगर में सोनू बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, दुष्कर्म के बाद कलमा पढ़वाया, धर्म परिवर्तन कर निकाह किया

मुजफ्फरनगर। कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है. यहां नाम बदलकर दूसरे समुदाय के युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया. फिर नशे की हालत में दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे कलमा पढ़वाया गया. निकाह कर धर्म परिवर्तन करा दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
रविवार को युवती कोतवाली थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. युवती ने बताया, वह हरिद्वार की रहने वाली है. रोशनाबाद कोर्ट में उसका एक पारिवारिक मुकदमे चल रहा है. जहां आना जाना लगा रहता है. कोर्ट में करीब 20 दिन पहले एक युवक मिला. उसने अपना नाम सोनू बताया.
शादी करने का किया वादा : उसने बताया कि भगवानपुर में उसका अपना कारोबार है. वहां नौकरी दे देगा. युवती ने बताया, सोनू ने मुकदमे में मदद करने व शादी करने का वादा कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया.
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया : एक दिन सोनू मुझे मुजफ्फनगर के मोहल्ला लद्धावाला में एक मकान में ले गया. कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे मैं बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में सोनू ने मेरे साथ रेप किया और वीडियो बना लिया. तड़के तीन बजे होश आया तो मैंने उसका विरोध किया.
जबरन कराया हस्ताक्षर : इसपर सोनू ने उसकी अश्लील वीडियो दिखाई और वायरल करने की धमकी दी. युवती का आरोप है कि कुछ दिन बाद मुजफ्फरनगर के एक मकान में बुलाया और फिर दुष्कर्म किया. उसने मौलाना को बुलाकर जबरन कलमा पढ़वाया और जबरन कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए.
धर्म परिवर्तन कराया : पीड़िता का कहना है कि हस्ताक्षर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दोनों का निकाह हो गया है और उसका धर्म भी परिवर्तन कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि सोनू का असली नाम बाबर है और वह सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के गोपाली गांव का रहने वाला है. सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि मामले में जांच कराई जा रही है.