बराक ओबामा से तलाक की अफवाहों के बीच मिशेल ओबामा ने क्या कहा? जानें पूरी सच्चाई!
बराक ओबामा से तलाक की अफवाहों के बीच मिशेल ओबामा ने क्या कहा? जानें पूरी सच्चाई!

बराक ओबामा से तलाक की अफवाहों के बीच मिशेल ओबामा ने क्या कहा? जानें पूरी सच्चाई!। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने हाल ही में उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिनमें उनके और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच तलाक की बातें की जा रही थीं. दरअसल मिशेल के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों से गायब रहने और बराक ओबामा के अकेले दिखने से अफवाहों को हवा मिली थी।
बराक ओबामा से तलाक की अफवाहों के बीच मिशेल ओबामा ने क्या कहा? जानें पूरी सच्चाई!
लेकिन अब मिशेल ने साफ कर दिया है कि यह सब उनकी निजी प्राथमिकताओं का हिस्सा था, न कि उनके वैवाहिक जीवन की कोई परेशानी. सोपिया बुश के पॉडकास्ट “वर्क इन प्रोग्रेस” में बातचीत के दौरान मिशेल ने खुलकर बताया कि उन्होंने जानबूझकर कुछ इवेंट्स से दूरी बनाई, ताकि वे खुद के लिए समय निकाल सकें.
‘लोगों ने मेरे फैसले को नहीं समझा’
मिशेल ने कहा कि जब मैं नहीं कहती हूं, तो अधिकतर लोग समझते हैं. लेकिन कई बार, खासतौर पर महिलाओं के लिए, लोगों को निराश करना एक अपराध जैसा महसूस होता है. मेरे फैसले को समझने के बजाय लोगों ने ये मान लिया कि मेरा और बराक का तलाक हो रहा है. मिशेल ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह अब एक परिपक्व महिला हैं और अपने लिए फैसले लेने में सक्षम हैं।
‘कुछ चीजों को ना करना सीखा’
अब जब व्हाइट हाउस की जिम्मेदारियां खत्म हो चुकी हैं और हमारी बेटियां बड़ी हो गई हैं, तो मेरे पास समय है कि मैं खुद तय करूं कि मुझे क्या करना है. मैंने इस साल पहली बार अपने कैलेंडर को देखा और कुछ ऐसी चीज़ों को ना कहा जो मैं पहले करती रही थी सिर्फ इसलिए क्योंकि लोग उम्मीद करते थे
ओबामा तलाक पर क्या कह चुके हैं?
ऐसा माना जा रहा है कि मिशेल की यह टिप्पणी संभवतः डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह और पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार जैसे आयोजनों को लेकर थी, जिनमें बराक अकेले नजर आए थे. इस बीच, कुछ दिन पहले बराक ओबामा ने भी मज़ाक में कबूल किया था कि वो अपनी पत्नी के साथ “एक गहरे घाटे में” हैं और अब उस दूरी को पाटने की कोशिश कर रहे हैं.