Latest

Haldi bhaw; हल्दी की कीमतों में तेजी, खोपरा बूरा-शक्कर नरम

Haldi bhaw; हल्दी की कीमतों में तेजी, खोपरा बूरा-शक्कर नरम

Haldi bhaw; हल्दी की कीमतों में तेजी, खोपरा बूरा-शक्कर नरम। हल्दी का उत्पादन कुछ घटने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों से इसकी लेवाली जोर पकड़ने लगी है।

इधर, वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता के चलते पिछले दो दिन में 12 रुपये प्रति किलो की तेजी आ चुकी है जिसके चलते हाजिर बाजार में भी लेवाली का दबाव बढ़ने और बिकवाल कमजोर होने से भाव में तेजी का वातावरण बना हुआ है।

उत्पादन के मोर्चे पर, नांदेड़ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हल्दी की पैदावार में 10-15 प्रतिशत की गिरावट आने की उम्मीद है। छोटे प्रकंद और फसल सड़न की समस्याएं सामने आई हैं।

Back to top button