
Manmohan shingh fellowship: मनमोहन सिंह फेलोशिप कार्यक्रम, कांग्रेस की नई पहल से युवा नेताओं में उत्साह। मनमोहन सिंह फेलोशिप कार्यक्रम: कांग्रेस की नई पहल से युवा नेताओं में उत्साह। कांग्रेस ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इस कार्यक्रम के जरिए हर साल 50 युवाओं को चुना जाएगा. फिर उन्हें पार्टी के बड़े नेता ट्रेनिंग देंगे. इसके बाद उन्हें पार्टी से जुड़े कामों में लगाया जाएगा. इस फेलोशिप कार्यक्रम का ऐलान पार्टी के ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस विभाग ने किया है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है।
ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह फेलो प्रोग्राम के जरिए हर साल देश के 50 पेशेवरों की पहचान की जाएगी. चयन के बाद उनको ट्रेनिंग दी जाएगी. ये वो पेशेवर होंगे जो अपने करियर की मिडल स्टेज में हैं और उन्होंने अपने पेश में करीब दस साल बिताए हैं. इन 50 लोगों को पार्टी का एक पैनल गहन चयन प्रक्रिया से चुनेगा।
ये सार्वजनिक सेवा का विचार रखने वालों के लिए कार्यक्रम
प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि चयन के बाद इन युवाओं का कांग्रेस पार्टी के वो बड़े नेता मार्गदर्शन करेंगे जो स्वयं पेशेवर पृष्ठभूमि से आए हैं. यह केवल प्रवेश-स्तर का इंटर्नशिप कार्यक्रम नहीं है. यह सार्वजनिक सेवा का विचार रखने वालों के लिए कार्यक्रम है।