Breaking
12 Mar 2025, Wed

सुदर्शना क्लब महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया महिला सम्मान समारोह

...

सुदर्शना क्लब महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया महिला सम्मान समारो

कटनी-सुदर्शना क्लब कटनी द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह एवं विभिन्न कार्यक्रमो के साथ बहुत ही धूमधाम से उल्लासपूर्वक प्रेम वाटिका भार्गव गार्डन मनाया गया ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में दीपप्रज्जवलन एवं मंगलाचरण का गायन आयोजक ग्रुप की श्रीमती अलका अग्रवाल ,सुनीता कनकने ,दीपशिखा शिवहरे ,गायत्री त्रिवेदी ,आशा सुहाने रजनी कनकने दीपिका शुक्ला ,नीता बिचपुरिया सुषमा खंडेलवाल आदि सदस्यों द्वारा किया गया ।
दीप प्रज्जवलन ,मंगलाचरणके साथ ही माँ दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती का पूजन किया गया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजक ग्रुप द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों एवं समस्त मातृ शक्ति, नारी शक्ति का सम्मान तिलक लगाकर पुष्पहार पहना कर किया एवं स्वागत गीत का मधुर गायन कर नारी जागरण प्रज्ञा गीत कर बहुत ही सुंदर माहौल निर्मित किया और महिला दिवस की बधाई ।
सम्मान की इस श्रृंखला में समाजसेवी श्रीमती प्रीति सेन का सम्मान शाल श्री फल एवं से किया गया एवं समाज के प्रति उनकी दीर्घकालिक सेवाओ के लिये उन्हें समाज सेवा रत्न सम्मान से सुदर्शना संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में सुश्री अंकिता तिवारी को भी उनकी सामाजिक सेवाओं के लिये समाज सेवा रत्न सम्मान से नवाजा गया ।
स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष सुश्री भार्गव ने दिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मातृ शक्ति डॉ प्रतिमा रमन जी ने सभी नारियों को आगे बढ़ने प्रगति करने का आशीर्वाद दिया और अपने सफल दीर्घ जीवन के अनुभव शेयर किये । कार्यक्रम के
कार्यक्रम के तीसरे चरण में ऐतिहासिक नारियों की वेशभूषा में बहुत ही सुंदर रंगारंग और शानदार प्रस्तुति हुई ।

इसे भी पढ़ें-  नेहरू वार्ड में विकास कार्यों की सौगात,नागरिकों में खुशी की लहर,महापौर,निगमाध्यक्ष,जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में हुआ सामुदायिक भवन का उद्घाटन व बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन 

ऐतिहासिक नारीयों की प्रस्तुति में सर्वप्रथम रानी अहिल्याबाई होलकर की जोरदार प्रस्तुति श्रीमती
रंजना बहरे ,
नीति वर्मा द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,रूबी बरसैन्या ,, सरोजनी नायडू ,,अनु शशांक , आनन्दी गोपाल जोशी ,देश की पहली महिला चिकित्सक ,त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति पन्ना धाय की बहुत ही सुंदर मार्मिक और भावपूर्ण प्रस्तुति अलका सरावगी द्वारा ,अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की प्रस्तुति आरती चौबे ,,हीरामणि बरसैन्या ,,भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल का किरदार निभाया ।
रंजना गर्ग ,,सुभद्रा कुमारी चौहान की भूमिका में
प्रभा बरसैन्या ,,रानी लक्ष्मी बाई की जोरदार भूमिका में समा बांध दिया ।
नीरू बाजपेई ने भारत कोकिला लता मंगेशकर जी के रूप में सुरीला गीत प्रस्तुत किया ।
चितौड़ की महारानी पद्मावती की भूमिका और रानी दुर्गावती के रूप में अपनी जोरदार प्रस्तुति से मंच लूट लिया । और सबसे अंत मे प्रेम भंक्ति की मिसाल कायम करने वाली मीरा रानी की भूमिका में रेखा पंजवानी ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में विशेष उपस्तिथि संरक्षिका डॉ पूनम बजाज ,डॉ प्रतिमा रमन , पूर्व विधायिका श्रीमती सरोज बच्चन नायक , पूर्व महापौर श्रीमती आशा कोहली , शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चित्रा प्रभात श्रीमती महिमा अग्रवाल , मीना शर्मा मीना खंडेलवाल ,नीति वर्मा अलका सरावगी , हीरामणि बरसैन्या ,सीमा जैन डॉ अनुपमा भार्गव , प्रिया भार्गव , अग्रवाल ,श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव के साथ ही डॉ उषा पांडे ,हेमलता श्रीवास्तव , लक्ष्मी दीक्षित ,अभिलाषा,स्नेहलतासोनी, ज्योति श्रीवास्तव , दीक्षित , रश्मि कनकने ,नयन दीक्षित , प्रीति डेंगरे , अंजली सोनी ,माया तिवारी ,कांता भौमिया ,शांति तिवारी ,शांति शर्मा , सुशीला शर्मा , आकाँक्षा बरसैन्या ,दीपाली गुप्ता , नीतू गुप्ता ,तनु गुप्ता , शोभा राय , रिचा गेलानी रिचा बाजपेई आदि की विशेष उपस्तिथि रही । कार्यक्रम के अंत मे सभी ने कोमल है कमजोर नही शक्ति का नाम है नारी जैसे गीतों पर जमकर देर तक सामूहिक नृत्य किया ।
सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिये गए ।समयबद्धता पुरुस्कार श्रीमती स्नेहलता सोनी ,प्रीति सुहाने को मिला ।पुरुस्कार वितरण के बाद सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ रात्रि भोज का सामूहिक आनन्द लिया ।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि