पुलिस द्वारा देर रात्रिं में कॉम्बिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित 183 बदमाशो को चेक करते हुए, की गयी कार्यवाह।
कटनी – जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु व आगामी त्यौहार होली/रंगपंचमी, रमजान को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में , एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के दिशा निर्देशन में कटनी जिले के चारों अनुभाग के डीएसपी के नेतृत्व में, दिनांक 08-09 मार्च की दरमियानी रात से सुबह तक कटनी जिले के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए सरप्राइज चैकिंग व कॉम्बिंग गश्त की गई।
इस दौरान कटनी पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए *लगभग कुल 183 बदमाशो को चेक करते हुए, उन पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 100 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार — 53 स्थाई वारंटी , 47-गिरफ्तारी वारंटी और जमानती वारंट भी किए तामील ।
इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए
अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध 79 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर की वैधानिक कार्यवाही।
जुआ अधिनियम -* जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 23 प्रकरण कायम किये गये। आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए- 170 BNSS में -12 व 129 BNSS में – 44 , 126B/135(3) BNSS में -139, असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामील।*
कटनी पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।