Breaking
12 Mar 2025, Wed

रायबरेली में सनी बनकर अरबाज ने हिंदू लड़की को फंसाया, अश्लील वीडियो भेजकर बर्बाद की शादीशुदा जिंदगी

...

रायबरेली: मुस्लिम युवक अरबाज ने सनी बनकर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ निजी वीडियो भी बना लिए. बाद में युवती को जब उसका असली नाम पता चला तो उसने मुस्लिम युवक से संबंध तोड़ लिए. वक्त बीता, युवती की शादी हो गई. इसके बाद फिर अरबाज विलेन बनकर हिंदू युवती की जिंदगी में लौटा. शादी करने और इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया. युवती ने इनकार किया तो उसने पुराने अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दिए. इससे उसकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया. फिलहाल, युवती ने पुलिस से शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.

अरबाज ने सनी बनकर हिंदू लड़की को फंसाया

मामला शिवगगढ़ थाना इलाके के रहने वाले एक गांव का है. यहां की रहने वाली युवती पढ़ाई के दौरान जिस लड़के के संपर्क में आई, उसने अपना नाम सनी बताया था. लड़के ने खुद को हिंदू बताते हुए युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. इस बीच दोनों के बीच शरीरिक संबंध भी बन गए. बाद में किसी तरह लड़की को सनी की असलियत पता चल गई. सनी का असली नाम अरबाज था. जब लड़की को यह पता चला तो उसने सारे संबंध तोड़ लिए.
शादी के बाद फिर से युवती पर बनाया दबाव

उधर, युवती के पिता ने उसकी सजातीय युवक से शादी भी कर दी. दोनों का वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा था. तभी अरबाज ने युवती से फिर संपर्क किया और उस पर पति को छोड़ने का दबाव डालने लगा. युवती का आरोप हैं कि अरबाज ने उससे कहा कि वह पति को छोड़कर मुझसे विवाह कर ले और इस्लाम धर्म स्वीकार कर ले. लड़की का आरोप है कि इस काम में अरबाज के माता पिता व भाई-बहन भी शामिल थे. लड़की के इनकार करने पर अरबाज ने कुछ तस्वीरें और वीडियो दिखाते हुए कहा कि अगर उसने बात न मानी, तो यह सब कुछ उसके पति को भेज देगा.

इसे भी पढ़ें-  Holi Special Train: होली के अवसर पर रेलवे का तोहफा, चर्लपल्ली-दानापुर के बीच विशेष ट्रेन सेवा

पति को भेज दिए अश्लील वीडियो, शादी बर्बाद

लड़की का आरोप है कि अरबाज ने इस धमकी के बाद सच में उसके अंतरंग संबंधों के वीडियो पति के पास भेज दिए. अरबाज की इस हरकत से युवती के पति ने इसके साथ मारपीट की. इससे उसका हाथ टूट गया. लड़की का आरोप है कि अरबाज की वजह से उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया. पूरे मामले की शिकायत के बाद शिवगढ़ थाने की पुलिस ने अरबाज, उसके माता पिता, बहन और दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक