Breaking
12 Mar 2025, Wed

Raid In Jabalpur Spa Centre: जबलपुर स्पा सेंटर का काला चिठ्ठा खुला, मसाज की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़!

...

Raid In Jabalpur Spa Centre: जबलपुर स्पा सेंटर का काला चिठ्ठा खुला, मसाज की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़!। जबलपुर में एक स्पा सेंटर(Spa Center in Jabalpur) में मसाज की आड़ में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। एक युवती ने आरोप लगाया कि स्पा सेंटर के संचालक ने उसे बिना वेतन दिए भगाया और मसाज की आड़ में देह व्यापार करने का दबाव बनाया।।

Raid In Jabalpur Spa Centre: जबलपुर स्पा सेंटर का काला चिठ्ठा खुला, मसाज की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़!

शहर के एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती को रायल स्पा सेंटर के संचालक ने बिना वेतन दिए भगाया तो उसने सभी स्पा सेंटरों का काला चिठ्ठा खोलकर रख दिया। उसने आरोप लगाया कि ज्यादातर स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार हो रहा है।

बुधवार को युवती ने ओमती थाने में पहुंचकर जब आरोप लगाए तो पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। तुरंत रेल पुल नंबर चार के पास संचालित रायल स्पा सेंटर में जाकर जांच की। इसी स्पा सेंटर में युवती काम करती थी।

 
इसे भी पढ़ें-  थप्पड़ से डर लगता है: आइसलैंड की संसद करेगी समीक्षा, बच्चों को पीटने की अनुमति देने वाला कानून बदलेगा?

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि