Breaking
12 Mar 2025, Wed

Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी

...

जबलपुर। Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी। होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी

गाड़ी संख्या 08895 गोंदिया-छपरा स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 मार्च 2025 को गोंदिया स्टेशन से सायं 17:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी भोर 04:40 बजे, मैहर 06:38 बजे, सतना 07:10 बजे, प्रयागराज छिवकी 10:10 बजे पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और रात 19:00 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08896 छपरा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 मार्च 2025 को छपरा स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रयागराज छिवकी भोर 04:00 बजे, सतना सुबह 08:45 बजे, मैहर 09:18 बजे, कटनी 10:10 बजे पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और रात्रि 23:45 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।

ठहराव:-डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, वाराणसी, गाज़ीपुर सिटी बलिया।
कोच संरचना:- 15 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सह गार्ड ब्रेक वैन ।

यात्री होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी

 
इसे भी पढ़ें-  रायबरेली में सनी बनकर अरबाज ने हिंदू लड़की को फंसाया, अश्लील वीडियो भेजकर बर्बाद की शादीशुदा जिंदगी

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि