माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धपई में संचालित आटा मिल में कार्य के दौरान गिरने से महिला श्रमिक की मौत, परिजनों ने लगाया मिल संचालक पर धक्का मार कर गिराने का आरोपकटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धपई गांव में एक महिला श्रमिक की लिफ्ट से गिरने के कारण मौत हो गई है मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि महिला को मिल संचालक द्वारा धक्का दिया गया है जिसके कारण उसकी मौत हुई है इस बात को लेकर मिलकर बाहर हंगामे की स्थिति भी निर्मित है ग्रामीण बड़ी संख्या में यहां एकत्रित हुए हैं। इस घटना में महिला श्रमिक पूजा पति प्रदीप केवट की मौत हो गई। परिजन जब महिला के संबंध में जानकारी लेने आटा मिल पहुंचे तो उनके साथ मारपीट भी की गई है यह आरोप परिजनों ने लगाया है ।
धपई में संचालित आटा मिल में कार्य के दौरान गिरने से महिला श्रमिक की मौत, परिजनों ने लगाया मिल संचालक पर धक्का मार कर गिराने का आरोप
