Breaking
12 Mar 2025, Wed

लापरवाही पर गिरी गाज: तीन दिन विलंब से प्रमाण पत्र देने पर 4 पंचायत सचिवों पर 3 हजार रुपये का जुर्माना

...

लापरवाही पर गिरी गाज: तीन दिन विलंब से प्रमाण पत्र देने पर 4 पंचायत सचिवों पर 3 हजार रुपये का जुर्माना। मध्यप्रदेश लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय-सीमा से 3 दिन विलंब से जन्म प्रमाण पत्र देने पर 4 पंचायत सचिवों के विरूद्ध कुल मिलाकर 3 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित की गई है।

 ग्राम मुरवारी के आवेदक मनमोहन पटेल ने ग्राम पंचायत सचिव बशरूल हक मंसूरी को जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र का आवेदन 13 जनवरी को किया था। जिसका निराकरण 23 जनवरी को किया जाना था। लेकिन 27 जनवरी की स्थिति में आवेदन समय से बाह्य प्रदर्शित होकर लंबित था। इस मामले को स्वप्रेरणा से लेते हुए विलंब के लिए आवेदन के निराकरण के बिना पर्याप्त एवं युक्तियुक्त कारण के समयावधि में सेवा प्रदाय करने में विलंब के लिए 750 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है।

इसी प्रकार तीन अन्य मामलों में ग्राम घाना के सचिव शंकर लाल साहू पदाभिहित अधिकारी द्वारा आवेदक ग्राम घाना निवासी सुनील कुमार राजभर तथा दिलीप कुमार राजभर के तीन जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निराकरण 23 जनवरी को समय बाह्य प्रदर्शित होकर लंबित था। लेकिन 27 जनवरी की स्थिति में आवेदन समय से बाह्य प्रदर्शित होकर लंबित था। इस मामले को स्वप्रेरणा से लेते हुए विलंब के लिए आवेदन के निराकरण के बिना पर्याप्त एवं युक्तियुक्त कारण के समय अवधि में सेवा प्रदाय करने में विलंब के लिए तीनों मामलों को मिलाकर 2250 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है।

उक्त शास्ति पदाभिहित अधिकारियों एवं ग्राम सचिव के आगामी वेतन से वसूली की जाकर आवेदकों को प्रतिकार के भुगतान के रूप में 750 रूपये के मान से अधिनियम के प्रावधान के तहत प्रदान की जायेगी। संबंधित पदाभिहित अधिकारी और पंचायत सचिवों के विरूद्ध शास्ति का आदेश जिला रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु पवन कुमार अहिरवार द्वारा जारी किया गया है।

 
इसे भी पढ़ें-  IND vs NZ Final PM Modi: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि