Breaking
12 Mar 2025, Wed
...

असम की बेटी का हुनर देखकर लंदन वाले भी हुए मुरीद। असम की 8 साल की बेटी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया भर में तहलका मचा रही है. युवा और बेहद प्रतिभाशाली डांसर बिनीता चेत्री ने ब्रिटेंन गॉट टैलेंट 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया है. उनकी तारीफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की है।

असम की 8 वर्षीय बिनीता चेत्री ने हाल ही में ब्रिटेंस गॉट टैलेंट (बीजीटी) में अपने डांस परफॉर्मेंस से जजों को मन मोह लिया किया. उनकी परफॉर्मेंस ने न सिर्फ तालियां बटोंरी बल्कि हर किसी को प्रभावित किया है. इस छोटी से गुड़िया ने ऐसा हुनर दिखाया है कि भारत से लंदन तक धूम मची हुई है. अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उसकी तारीफ की है और उसे शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘असम से यूके तक, असम की प्रतिभा ब्रिटेंस गॉट टैलेंट में चमकी. छोटी बिनीता चेत्री ने BGT के जजों को ‘Awww’ कहने पर मजबूर कर दिया, क्योंकि उसने एक पावरफुल परफॉर्मेंस किया और अगले दौर में पहुंच गई. मेरी शुभकामनाएं उस छोटी बच्ची को और उम्मीद है कि वह एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदने में सक्षम होगी।

बिनीता का ड्रीम स्टेज है बीजीटी

वहीं, बीजीटी के जज पियर्स मॉर्गन ने उससे पूछा कि आपके लिए BGT क्या है, तो उसने जवाब दिया कि यह मेरा ड्रीम स्टेज है और मैं इसे जीतना चाहती हूं. बीजीटी जीतने पर प्लांस के बारे में पूछे जाने पर बिनीता ने प्यार से कहा कि मैं एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदना चाहती हूं. बिनीता का जवाब सुनकर जज से लेकर ऑडियंस तक आश्चर्यचकित रह गई और जमकर तालियां बजीं।

इसे भी पढ़ें-  भीषण गर्मी का अलर्ट: मार्च से ही टूटेगा तापमान का रिकॉर्ड

मंच पर धूम मचाने और ब्रिटेंस गॉट टैलेंट के जज साइमन कॉवेल, अमांडा होल्डन और पियर्स मॉर्गन को प्रभावित करने के बाद बिनीता को अगले दौर में प्रमोट कर दिया गया है ।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि