Breaking
12 Mar 2025, Wed

समय रैना का बड़ा फैसला: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट!

...

समय रैना का बड़ा फैसला: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट!। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के कंट्रोवर्शियल बयान के बाद से ये शो विवादों में है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भी इस मामले में शो से जुड़े 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब समय रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उन्होंने शो के सारे एपिसोड्स को डिलीट कर दिया है।

इंडियाज गॉट लेटेंट शो समय रैना का है. हालांकि इस शो के फार्मेट के मुताबिक हर एपिसोड में कुछ लोगों को बुलाया जाता है जो जज की भूमिका में होते हैं. आशीष चंलानी, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया भी शो में जज के तौर पर ही शामिल हुए थे. रणवीर ने शो के बीच पेरेंट्स को लेकर एक आपत्तिजनक कॉमेंट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. अब समय ने सारे एपिसोड्स को डिलीट कर दिया है.

समय ने डिलीट किए सारे एपिसोड

कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने काफी इमोशनल पोस्ट किया. समय ने लिखा- जो भी हो रहा है वो मेरे लिए हैंडल करना बहुत मुश्किल है. मैंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड्स को रीमूव कर दिया है. मेरा इरादा केवल लोगों को हंसाना और उन्हें एक अच्छा वक्त देना था. मैं सभी एजेंसीज के साथ जांच में सहयोग करुंगा ताकी जांच में आसानी रहे.

 
इसे भी पढ़ें-  10th class job Alert: 53 हजार पदों पर आवेदन के लिए जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि