Breaking
14 Mar 2025, Fri

7th Pay Commission DA Hike in MP: कर्मचारियों को 900 से 6500 रुपये तक का मासिक लाभ होगा।

...

7th Pay Commission DA Hike in MP: मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को इसी माह की सैलरी में मोटी राशि मिलेगी। खुशखबरी है कि चुनावी तैयारी में जुटी शिवराज सरकार ने प्रदेश के साढ़े सात लाख नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है। इसका लाभ जुलाई के वेतन से मिलेगा। यानी अगस्त में मिलने वाले वेतन में यह राशि जुड़कर आएगी। इससे कर्मचारियों को 900 से 6500 रुपये तक का मासिक लाभ होगा।

एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार

इससे सरकार पर एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। वहीं सरकार जनवरी से जून तक के महंगाई भत्ते का एरियर भी देगी, जो तीन समान किस्तों में अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर में दिया जाएगा। सरकार छठवें और निगम-मंडल, उपक्रम एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं के उन कर्मचारियों को अनुपातिक आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ देगी, जो शासन में प्रतिनियुक्ति पर हैं और चौथा एवं पांचवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं।

अभी 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा

प्रदेश में कर्मचारियों को अभी 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2023 से 42 प्रतिशत भत्ता दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 जून को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी।

साढ़े चार लाख पेंशनर को 33 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही

प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर को 33 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है, जबकि कर्मचारियों को जुलाई से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। पेंशनर अब नौ प्रतिशत पीछे हो गए हैं। शिवराज सरकार पेंशनरों को भी कर्मचारियों के बराबर महंगाई राहत देने का निर्णय कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें-  स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई: अवमानक खाद्य पदार्थ बेचने पर 30 हजार रुपये का जुर्माना

छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति भी मांगी है, जो अभी नहीं मिली। वित्त विभाग दो बार स्मरण पत्र भी लिख चुका है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया है। पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी का कहना है कि महंगाई राहत में भी वृद्धि की संभावना थी पर ऐसा नहीं हुआ।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम