Breaking
15 Mar 2025, Sat

7th pay commission DA hike सावन में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए जल्द एक साथ तीन खुशखबरी आएंगी

...

7th pay commission DA hike सरकार सावन महीने में जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए मोदी सरकार बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाली है। कर्मचारी जगत में जिसकी चर्चा जमकर चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि मोदी सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ फिटमेंट फैक्टर और बकाया डीए पर भी ताजा अपडेट दे सकती है। यह तीनों गिफ्ट एक साथ मिले तो फिर यह साल केंद्रीय कर्मियों के लिए सोने पर सुहागा होगा।

सरकार डीए में करीब 4 फीसदी बढ़ोतरी पर विचार कर रही है, जिसके बाद बेसिक सैलरी ठीक-ठाक छलांग लगाएगी। वैसे केंद्र सरकार ने डीए बढ़ोतरी को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रक्षाबंधन में ही डीए एरियर का भुगतान होने की उम्मीद है, साथ ही महंगाई भत्ता बकाया कम से कम 18 महीने का पेंडिंग डीए मिल जाएगा. साथ ही, एचआर कर्मचारियों को भी फायदा होगा।

1 जुलाई से लागू मानी जायेगी दरें  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से डीए में इस साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी. सरकार की ओर से डीए बढ़ोतरी की गणना 1 जुलाई से की जा सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद 1 करोड़ कर्मचारी-पेंशनर्स को लाभ मिलेगा.  संभावना जताई जा रही है कि आगामी चुनाव से पहले रक्षाबंधन से दिवाली के बीच कभी भी केन्द्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान कर सकती है. हालांकि अभी अधिकारिक एलान नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana Kist: महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा, लाड़ली बहना योजना की नई किस्त जारी; महिला दिवस पर लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर!

बढ़ेगी कम से कम 720 रुपए सैलरी

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो इसपर 42 फीसदी डीए लगाया जाएगा, जिसका मतलब है कि 7560 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा. वहीं अगर महंगाई भत्ता 46 फीसदी जोड़ा जाता है तो यह 8280 रुपये मंथली हो जाएगा. इस हिसाब से 720 रुपये हर महीने बढ़ेंगे. यानी कि सालाना 8 हजार रुपये से ज्‍यादा बढ़ोतरी होगी.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम