Breaking
14 Mar 2025, Fri

7th Pay Commission, DA Arrear दशहरा दिवाली में कर्मचारियों को मिलेगी बकाया एरियर्स पर बड़ी खुशखबरी

...

7th Pay Commission डीए एरियर ( DA Arrear ) की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने कोर्ट में भी अपील की थी । अब इस पर दशहरा दिवाली में खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह कहकर विचार करने के लिए कहा था कि ये कर्मचारियों का हक है, इसे फ्रीज किया जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता । कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से इस महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर को लेकर मांग कर रहे हैं।

18 महीने का लटके हुए महंगाई भत्ता एरियर

अब फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है अगर आप भी 18 महीने के लटके हुए महंगाई भत्ता एरियर का इंतजार कर रहे हैं तो नवंबर महीने में ही आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है! कैबिनेट सेक्रेटरी मीटिंग में अटके हुए डीए एरियर ( DA Arrear ) को लेकर ऐलान हो सकता है ! कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि मीटिंग में बकाए का पेमेंट करने की सिफारिश करेंगे ।

हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए एरियर ( DA Arrear ) में इजाफा किया है । सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद से कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है । इसके अलावा जनवरी 2023 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में फिर से इजाफा कर दिया जाएगा ।

ये है गणित

केंद्रीय कर्मचारियों के मिनिमम सैलरी 18000 रुपये है ।  अगर इसके महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बकाए के बारे में बताएं तो (4320+3240+4320 रुपये) 11,880 रुपये मिलेंगे । माना जा रहा है कि पहली किस्त जनवरी से जुलाई 2020 के लिए 4320 रुपये होंगे । जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच में 3,240 रुपये और जनवरी से जुलाई 2021 के बीच में डीए एरियर ( DA Arrear ) 4,320 रुपये होगा ।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम