Breaking
14 Mar 2025, Fri

7th pay commission मध्यप्रदेश में 7 लाख कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता अगले सप्ताह बढ़ाया जा सकता, पेंसनर्स को भी होगा फायदा

...

7th pay commission मध्यप्रदेश प्रदेश के 7 लाख से अधिक नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता DA अगले सप्ताह चार प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। वित्त विभाग ने दोबारा चुनाव आयोग से महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने की अनुमति मांगी है।

मतदान हो चुका है इसलिए विभाग ने एक बार फिर अनुरोध किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि अब इसमें कोई परेशानी नहीं है। आयोग का मार्गदर्शन मिलने पर आगामी निर्णय लिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस पर निर्णय हो सकता है।

पेंशनरों की महंगाई राहत DR में भी इसी तरह वृद्धि की गई है। प्रदेश के कर्मचारियों को इसका लाभ देने के लिए वित्त विभाग ने दीपावली के पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत करने की अनुमति मांगी थी। चुनाव को देखते हुए प्रस्ताव निर्वाचन आयोग भेजा गया, जहां इसे रोक दिया गया।

विभाग ने मतदान के पहले प्रस्ताव भेजा था, लेकिन तब आयोग ने अनुमति नहीं दी थी। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दे रही है।

 
इसे भी पढ़ें-  केवल आंकड़ों की बाजीगरी, हर वर्ग के लिए निराशाजनक-दिव्यांशु मिश्रा अंशु

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम