महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर 6 फीट लंबी विशेष अगरबत्ती का अनावरण किया गया है। यह अनूठी अगरबत्ती 30 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार की गई है और इसे बनाने में 15 दिनों का समय लगा है। इस अगरबत्ती की खास बात यह है कि यह एक बार प्रज्वलित होने पर 20 घंटों तक जलती रहती है और वातावरण को दिव्य और सुगंधित बनाती रहती है। इसका उद्देश्य महाकुंभ के पवित्र वातावरण को सुगंध और दिव्यता से भरना है।
इस ऐतिहासिक अगरबत्ती का प्रज्वलन प्रेम प्रकाश अन्नक्षेत्र में आचार्य सतगुरु स्वामी तीयूनराम जी महाराज के पंचम पीठाधीश, सतगुरु भगत प्रकाश जी महाराज, अमरापुर दरबार, जयपुर के पावन सानिध्य में किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रमुख संतों, अखाड़ा महामंडलेश्वरों और श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह विशेष अगरबत्ती पूरे महाकुंभ के 45 दिनों तक मुख्य अखाड़ों में प्रज्वलित रहेगी।
कार्यक्रम में सायकल ब्रांड अगरबत्ती के उत्तर भारत प्रमुख आर.के. टंडन, अवधेश उपाध्याय, दीपक शुक्ला और विशेष मिश्रा उपस्थित रहे। अगरबत्ती के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपकिशन टंडन ने कहा कि हम प्रयागराज महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह 6 फीट लंबी अगरबत्ती न केवल महाकुंभ की दिव्यता को बढ़ाएगी, बल्कि प्रेम और सामूहिक एकता का प्रतीक भी बनेगी।