katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

साधुराम स्कूल परिसर में 6 दिवसीय पुस्तक मेला आज से शुरू,कलेक्टर ने छात्रों एवं अभिभावकों से पुस्तक मेले का लाभ लेने की अपील

साधुराम स्कूल परिसर में 6 दिवसीय पुस्तक मेला आज से शुरू,कलेक्टर ने छात्रों एवं अभिभावकों से पुस्तक मेले का लाभ लेने की अपील

कटनी । साधुराम स्कूल परिसर में 6 दिवसीय पुस्तक मेला आज से शुरू,कलेक्टर ने छात्रों एवं अभिभावकों से पुस्तक मेले का लाभ लेने की अपील । सुभाष चौक स्थित साधुराम स्कूल परिसर में सोमवार 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे छरू दिवसीय गणवेश एवं पुस्तक मेला के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को इस पुस्तक मेले का औपचारिक शुभारंभ होगा। मेला प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक लगा रहेगा।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की पहल पर आयोजित हो रहे इस पुस्तक मेला में निजी स्कूलों, पब्लिशर्स तथा बुक सेलर्स के 26 स्टॉल लगाये जायेगें। कलेक्टर श्री यादव द्वारा निजी स्कूलों, पब्लिशर्स तथा कतिपय बुक सेलर्स की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने के उद्देश्य से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। जहां प्रतिस्पर्धी एवं न्यूनतम दर पर छात्रों, पालकों और अभिभावकों को कॉपी-किताबें, यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के नजरिये से जिला प्रशासन द्वारा सार्थक पहल की गई है।

साधुराम स्कूल परिसर में 6 दिवसीय पुस्तक मेला आज से शुरू,कलेक्टर ने छात्रों एवं अभिभावकों से पुस्तक मेले का लाभ लेने की अपील

बुक बैंक स्टॉल

साधुराम स्कूल में आयोजित होने जा रहे पुस्तक मेला में कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर एक नवाचार किया जाकर जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की शिक्षा एवं पुस्तकों की उपलब्धता हेतु बुक बैंक स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पृथक स्टॉल लगाया जायेगा। इस बुक बैंक स्टॉल में विद्यार्थी और अभिभावक अपनी पुरानी पुस्तकों को जमा कर सकेंगें। इन पुस्तकों को आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क प्रदान किया जायेगा।

ये होंगे लाभान्वित

जिले में 412 अशासकीय शालाओं में दर्ज 84 हजार 97 छात्र और इनके अभिभावक पुस्तक मेला का लाभ उठा सकते हैं। मेले मे स्टेशनरी, गणवेश, कॉपी और पुस्तकें, पालकों, छात्रों और अभिभावकों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जायेगी।

ये पुस्तकें मिलेगी

पुस्तक मेला में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की एनसीईआरटी और एससीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें मिलेंगी। इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रकाशित सभी प्रकार की पुस्तकें बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि
Back to top button
<