कटनी । विधायक संजय पाठक (MLA Sanjay Pathak) ने आज विजयराघवगढ़ के ग्राम कुठिया महंगवां,नदावन,बरन महंगवां में 50 करोड़ के भूमिपूजन लोकार्पण किए जिसमें बगैहा मोड़ से खितौली सड़क, मंगल भवन, रंगमंच के नाली निर्माण साथ साथ ग्रामीण सड़कों का भूमिपजन लोकार्पण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के माध्यम से एक नई इबारत लिखी जा रही है।
स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, सड़कों से जोड़ने के लिए क्षेत्र में विशेष प्रयास
स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, सड़कों से जोड़ने के लिए क्षेत्र में विशेष प्रयास लगातार जारी हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर ग्राम विकास की अवधारणा को साकार किया है।
श्री पाठक ने आगे कहा बगैहा से खितौली की ये सड़क दो वर्ष पूर्व बन जानी थी पर कारोना काल में इंसान का जीवन सबसे बड़ा होता है इस लिए दो वर्षो से फंड की कमी के कारण इस सड़क के निर्माण में देरी हुई वैसे कम लागत में इस रोड का सुधारा जा सकता था पर रोड में चलने वाले ट्रेफिक को देखते हुए रोड 6 महीने में खराब हो जाती पर मैं चाहता था की रोड ऐसी मजबूत बने जिसको आगे आने वाले दसों साल तक मजबूती से चलने लायक रहें। इसी लिए आज 45 करोड़ की लागत से बनने वाली मजबूत सड़क के निर्माण का भूमिपूजन हो रहा है ।
आज मैंने कुठिया महंगवां,नदावन,बरन महंगवां में 50 करोड़ के भूमिपूजन लोकार्पण किए हैं इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री रघुराज सिंह गौड़,भाजपा महामंत्री श्री सतीश तिवारी, नगर निगम कटनी अध्यक्ष मनीष पाठक,तीनों ही ग्रामों के सरपंच श्रीमती गोमती चौधरी ,कन्हैया विश्वकर्मा ,ललिता गोस्वामी,उदयभान सिंह,राजेश गर्ग सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.