Breaking
14 Mar 2025, Fri

450 Rs में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, LPG Refilling Yojna के तहत Ladli bahna को सीएम श‍िवराज की सौगात

Lpg
...

450 Rs में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, LPG Refilling Yojna के तहत Ladli bahna को सीएम श‍िवराज की सौगात  । मध्‍य प्रदेश में लाड़ली बहनों को सरकार एक और सौगात देने जा रही है। इसमें अब केवल साढ़े चार सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज टीकमगढ़ से सिलेंडर रीफिलिंग योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम आज साई हॉकी स्टेडियम, टीकमगढ़ में आयोजित क‍िया गया है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में लक्ष्‍मीदेवी नामक महिला का पहला पंजीयन किया गया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, टीकमगढ़ में आयोजित लाड़ली बहनों को ₹450 में सिलेंडर रीफिलिंग योजना के शुभारंभ एवं ₹268 करोड़ से शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हो रहे हैं

उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत 82 लाख उपभोक्ता के अलावा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत लगभग 15 लाख महिलाएं (एलपीजी कनेक्शनधारी) भी इसकी पात्र होने का अनुमान है। उज्जवला योजना की हितग्राही लाड़ली बहना योजना की भी हितग्राही हैं।

 
इसे भी पढ़ें-  MP Gajab hy: छत्तीसगढ़ से वापस आई 13 करोड़ की एक्सपायरी बीयर, मध्यप्रदेश ने डकार ली; आबकारी रिकॉर्ड में दिखाया नष्ट

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम