Site icon Yashbharat.com

आदतन बदमाश से 317 पाव अवैध शराब बरामद, माधवनगर पुलिस की कार्रवाई

       

कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस को मिली मुखबिर सूचना पर आरोपी आकाश उर्फ बैला बजाज निवासी राबर्ट लाइन ने अपने कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए रखे हुए है।

माधवनगर पुलिस ने अविलम्ब टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर छापामारी कर आरोपी के कमरे की तलाशी ली तो पता चला कि आरोपी ने दो बोरियों में अलग अलग कुल 317 पाव देशी प्लेन शराब बिक्री के लिए रखे हुए था। कुल मात्रा 57.060 लीटर कीमती करीब 31,700/- रुपये का होना बताया, उक्त भारी मात्रा में शराब रखने का कारण, वैध दस्तावेज मांगा, जो अवैध रूप विक्रय करने के उद्देश्य से रखना बताया। आरोपी आकाश उर्फ बैला बजाज का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी के कब्जे से अवैध शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा जिला जेल कटनी में भेज दिया गया है ।

आरोपी आकाश उर्फ बैला बजाज पूर्व मे जिला बदर का आरोपी है। आरोपी लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना माधवनगर में चोरी, लड़ाई झगड़ा, जुआ खेलना,छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने संबंधी कुल 35 अपराध पंजीबद्ध है।

सराहनीय कार्य _

अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरी. विष्णु शंकर जायसवाल, प्र.आऱ. कमलेश बैरागी, आरक्षक भानू प्रकाश कटनी की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version