Site icon Yashbharat.com

कटनी के ढीमरखेड़ा में 3 वर्षीय मासूम की हालत गंभीर, घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया

       

कटनी के ढीमरखेड़ा में 3 वर्षीय मासूम की हालत गंभीर, घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। कटनी के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम में शनिवार रात को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक 3 वर्षीय मासूम ने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

मासूम के पिता पंकज चक्रवर्ती ने बताया कि उनका बेटा राज घर में खेलते समय कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत मासूम को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है।

इस घटना के बाद से मासूम के परिजनों में चिंता का माहौल है। डॉक्टरों का कहना है कि मासूम की हालत गंभीर है, लेकिन वे उसका इलाज कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  Women's Day Special: भिवानी की सुलेखा की पेंटिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू का दिल जीत लिया
Exit mobile version