चाकू की नोंक पर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने धारदार हथियार सहित अन्य समान किया जब्
कटनी – कटनी पुलिस ने एक बार फिर लूट मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से धारदार हथियार सहित लूट हुई रकम सहित घटना में उपयोग होने वाली गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की उम्र भले ही कम हो लेकिन ये बिना हिचक और शातिराना तरीके से घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस के मुताबिक घटना कारित करने वाले अपराधियों का सरगना सोनू साहू पर न सिर्फ कटनी बल्कि पन्ना, उमरिया, शहडोल सहित अन्य जिलों को मिलाकर 1 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। हाल ही में आरोपियों द्वारा कटनी के स्लिमानाबाद के ग्राम खिरवा के बंधी मोड़ के पास स्थित किराना दुकान में घुसकर संचालक से चाकू की नोंक पर मोबाइल सहित काउंटर में रखे 12 हजार लूट कर फरार हो गए थे। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध स्लिमानाबाद थाने में अपराध क्रमांक 143/25 पर धारा 310(2), 126(2) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
घटना की जानकारी लगते ही कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने डीएसपी प्रभात शुक्ला, टीआई अखिलेश दहिया को टीम गठित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गश्त में घूम रहे टीआई अखिलेश दहिया तिहारी पुलिया के पास पहुंचे जहां पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे जिसे पीछा कर मोटर साइकल में सवार आरोपी अंकित यादव, रामसिंह रघुवंशी सहित मुख्य सरगना सोनू साहू पकड़ा गया। आरोपियों के पास से धारदार चाकू सहित नगदी जब्त हुई है, वहीं अन्य आरोपी मंजा आदिवासी और इशू यादव की तलाश जारी है।
कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि स्लिमानाबाद में लूट करने वाले 3 आरोपियों को कटनी पुलिस ने पकड़ा है अन्य फरार 2 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए आरोपी कुठला थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके के रहने वाले है जो आपस में सभी दोस्त है, जो योजना बद्ध तरीके से चोरी, लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच है लेकिन इन शातिर बदमाशों पर कई गंभीर अपराध दर्ज है फिलहाल स्लिमानाबाद पुलिस आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार , मोटर साइकल, नगदी सहित लूट का मोबाइल जब्त किया है।