कटनी। सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में सायना के पूर्व छात्रों के अनुभवों और उपलब्धियों को स्कूल के बच्चों के साथ साझा करने के उद्देश्य से पूर्व छात्र मिलन दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 80 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिनका स्वागत सायना के हैडबाॅय आराध्य द्विवेदी और हैडगर्ल शान्वी पाठक ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सायना के प्राचार्य डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा, हेडमास्टर डे बोर्डिंग कमल सरेचा और प्राइमरी समन्वयक श्रीमती रीत मोंगा की उपस्थिति में सत्र 2011-12 के हैडबाॅय अभिषेक खंपरिया ने स्कूल ध्वज फहराकर किया।
सायना की आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन सत्र 2010-11 के हैडबाॅय सुधांशु मेहानी एवं डाॅ श्रृष्टि सिंघानी ने किया। जिसमें सायना के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं क्राफ्ट वर्क का सुंदर प्रदर्शन किया गया था। सायना के प्राचार्य डाॅ. शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व छात्रों की औपचारिक बैठक आहूत की गई जिसमें अध्यक्ष पार्थ माखीजा, उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह एवं सचिव रोहित केवलानी चयनित हुए।
कार्यकारिणी के लिए सुधांशु मिहानी, शिवेन्द्र मिहानी, युवराज सिंह, खुशी पंजवानी एवं वर्धांशी जैन मनोनीत हुए। स्नेह भोज के बाद पूर्व छात्रों व 12 वीं के छात्रों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें 12 वीं के छात्रों ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ द्वितीय चरण का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। साथ ही कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं ने 12वीं के छात्र/छात्राओं का अभिनन्दन श्री तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर विदाई समारोह का आगाज़ किया। प्राचार्य एवं अतिथियों ने विदाई ले रहे छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
मंच से कक्षा 12 के छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सायना के प्राचार्य ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपने लिए लक्ष्य तय करने चाहिए जिससे आप पूरे जोश के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करें। आपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए शुभकामनाएँ दीं। सायना के हैड बाॅय आराध्य द्विवेदी ने अपनी स्कूल यात्रा को साझा करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन व्यक्ति को सफलता की ओर अग्रसर करता है और सायना में आ कर मैंने अपने शिक्षकों को से जो प्राप्त किया वह दुर्लभ हैं।
तदोपरांत कक्षा 12 वीं के छात्र/छात्राओं ने अपने शिक्षकों व अतिथियों के साथ कैंडिल जला कर ज्ञान के प्रकाश को विस्तारित करने की शपथ ली। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी ने गीत-संगीत व रात्रि भोज का लुत्फ उठाया।
सायना के प्राचार्य ने कक्षा 11वीं के छात्रों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। सायना की चेयरपर्सन डाॅ. निधि पाठक, सचिव श्रीमती निर्मला सत्येंद्र पाठक(पूर्व महापौर), युवा समाजसेवी यश पाठक एवं मैनेज़मेंट रिप्रजेंटेटिव ऋषि अरोरा ने 12वीं के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
You must be logged in to post a comment.