Latest
ब्रेक फेल होने के कारण पेड़ से टकराई कार, मासूम बच्ची सहित 2 घायल

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत जुहला-जुहली रोड पर एक कार ब्रेक फेल होने के कारण पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार रमेश बर्मन, उषा बर्मन, मासूम बच्ची परी बर्मन 10 वर्ष गंभीर घायल है। घायलो को यहां से गुजर रहे एक जन शिक्षक रोशन नगर निवासी शैलेन्द्र सिंह बघेल जो भदौरा बड़वारा से लौट रहें थे। घायलो को अपनी कार से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। इस घटना में मासूम बच्ची परी गंभीर रूप से घायल हुई है।