Breaking
13 Mar 2025, Thu

2 Husband 1 Wife : साहब लौटा दाेे मेरी पत्‍नी, दूसरा बोला यह मेरी वाइफ जान है, पिंकी की बात सुन पुलिस भी चौंक गई

shadi
...

2 Husband 1 Wife : साहब लौटा दाेे मेरी पत्‍नी, दूसरा बोला यह मेरी वाइफ जान है, पिंकी की बात सुन पुलिस भी चौंक गई  झांसी के मऊरानीपुर के रानीपुर इलाके में एक महिला के दो पति सामने आए। पहले पति ने रानीपुर चौकी पहुंचकर महिला को पत्नी बताते हुए साथ में भेजने की गुहार लगाई। यह बात सुन पुलिस भी चौंक गई। जब पुलिस ने पता लगाया तब मालूम चला कि वह महिला अपने दूसरे पति के साथ रहती है। इसके बाद उन दोनों को थाने बुलाया। थाने में ही करीब दस घंटे पंचायत चली। पुलिस ने महिला की मर्जी के मुताबिक उसे दूसरे पति के साथ जाने दिया।

जालौन निवासी प्रदीप शनिवार को रानीपुर चौकी पहुंचा। यहां उसने बताया कि करीब पांच साल पहले उसकी शादी मऊरानीपुर निवासी पिंकी से हुई थी लेकिन, वह लापता हो गई। इसके बाद उसे मालूम चला कि वह यहां रानीपुर में रहती है। पुलिस ने पिंकी और उसके पति को थाने बुलाया। यहां पहुंचने पर पिंकी ने बताया कि उसने शादी कर ली है।

दो पति की बात सुनकर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई

प्रदीप भी खुद को पिंकी का पति बता रहा था। दो पति की बात सुनकर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई। इसके बाद थाने में कई घंटे तक पंचायत चली। काफी देर बाद मालूम चला कि पिंकी ने कुछ साल पहले जालौन निवासी प्रदीप से शादी सम्मलेन के दौरान विवाह किया था लेकिन, प्रदीप नशा करके उसके साथ मारपीट करता था। इस वजह से वह मायके में रहने लगी।

इसे भी पढ़ें-  मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील, भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग, पाकिस्तान मूल के होने के कारण प्रताड़ना का डर

महिला बालिग है

यहां उसे एक युवक से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इंस्पेक्टर तुलसी राम पांडेय का कहना है कि महिला बालिग है। उसने दूसरी शादी की है। वह उसी के साथ रहना चाहती है। पिंकी ने पुलिस को बताया कि प्रदीप उसे जान-बूझकर परेशान करने के लिए इस तरह की अक्सर हरकतें करता है। कई बार मोबाइल फोन पर भी वह उसे धमकी दे चुका है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम