ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर में डीपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। मोदी 250 से ज्यादा पुलिस अफसरों को संबोधित करेंगे। मोदी ग्वालियर एयरपोर्ट से वायुसेना के एमआई-8 हेलिप्कॉप्टर से वे टेकनपुर पहुंचेंगे और बीएसएफ अकादमी में हो रही ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री दो दिन यहां रहेंगे। वे 8 जनवरी को दिल्ली रवाना होंगे। यह पहला मौका है, जब मोदी दो दिन ग्वालियर में रुक रहे हैं। प्रधानमंत्री का दो दिन का प्रवास बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में रहेगा, जिसके कारण पीएमओ के कई आला अधिकारी शहर में आ गए हैं।
अस्थाई रूप से पीएमओ का दफ्तर टेकनपुर में अस्तित्व में आ गया है। पीएमओ ने सुरक्षा इंतजामों से लेकर डीजी कांफ्रेंस की तैयारियों की कमान संभाल ली है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ अर्द्ध सैनिक बलों के महानिदेशकों (डीजी) की तीन दिवसीय कांफ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। कांफ्रेंस की शुरुआत में आज गृह मंत्री के साथ गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर और किरण रिजीजू भी शामिल हुए।