Site icon Yashbharat.com

पीएम किसान उत्सव दिवस पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त वितरित

       

कटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त का अंतरण किया। प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त के वितरण समारोह को संबोधित भी किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कटनी जिले के 1 लाख 61 हजार 702 किसानों को 32 करोड़ 34 लाख 4 हजार रूपये की पी.एम.किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में डी.बी.टी के माध्यम से अंतरित की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के वर्चुअली कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुधवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में देखा व सुना गया। इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, महापौर प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर अवि प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि द्वय पद्मेश गौतम और विकास द्विवेदी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं हितग्राहियों की मौजूदगी रही।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में भी किया गया। विकासखण्ड स्तर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से भी प्रसारित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
इन्हे मिली राशि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले की 9 तहसीलों के 1 लाख 61 हजार 702 किसान इससे लाभान्वित हुए। जिसमें रीठी तहसील के 21 हजार 174 किसान और बड़वारा तहसील के 15 हजार 376 किसान तथा बरही तहसील के 16 हजार 5 किसानों सहित बहोरीबंद तहसील के 23 हजार 264 किसानों को पी.एम.किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त प्राप्त हुई।

इसके अलावा कटनी तहसील के 8 हजार 658 किसानों को और विजयराघवगढ के 27 हजार 710 किसानों और ढीमरखेडा तहसील मे 25 हजार 170 किसानों सहित स्लीमनाबाद तहसील में 15 हजार 701 किसानों को और कटनी नगर में 8 हजार 644 किसानों को बुधवार को पी.एम. किसान सम्मान निधि की 16वी किस्त के रूप में प्रत्येक किसान के खाते में दो हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जाती है।

Exit mobile version