Breaking
12 Mar 2025, Wed

हाईस्कूल की परीक्षा में 15583 और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 11256 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, केंद्राध्यक्ष व सहायक रेंडमाइजेशन के द्वारा नियुक्त होंगे 97 केंद्रों पर

...

कटनी। इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजन को लेकर कुछ आंशिक बदलाव हुआ है। जिसके तहत परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्षों व सहायक केंद्राध्यक्षों एवं कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति के साथ ही उनका प्रशिक्षण का कार्य समय रहते पूर्ण किया जावें। उक्त प्रशिक्षण के दौरान गोपनीय सामग्री थाने से ले जाने की ट्रेकिंग सिस्टम के साथ एप्प भी इंस्टॉल करानें की जानकारी दी जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियों की वर्चुअली समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षाएं 27 फरवरी तथा 12वीं की 25 फरवरी से प्रारम्भ होगी। कक्षा 10 वी की परीक्षा 21 मार्च को तथा 12वीं की परीक्षाएं 25 मार्च को समाप्त होगी। जिले के 97 परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड 2025 की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह ने बताया कि इसमें कक्षा दसवीं में 14 हजार 928 और कक्षा 12वीं में 10 हजार 536 परीक्षार्थी नियमित व कक्षा दसवीं में 655 तथा कक्षा 12वीं में 720 स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में छात्र सम्मिलित होंगे।

केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं कलेक्टर प्रतिनिधि करें नियुक्त

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले में बनाए गए 97 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष सहित केन्द्रवार कलेक्टर प्रतिनिधि का चयन कर उनकी नियुक्ति किये जाने तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के पोर्टल में केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की जानकारी मंडल की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रविष्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया कि जिले में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को शीघ्र ही मोबाइल एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण दे दिया जावे ताकि परीक्षाओं का संचालन और भी उत्कृष्ट तरीके से संपन्न कराया जा सके। वहीं बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष को भी मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़ें-  जीवन भर ये एहसान नहीं भूलूंगी', हैरदाबाद के लिए उड़ा मोहन यादव का एयर एंबुलेंस

निरीक्षण दल का करें गठन

कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा बैठक के दौरान जिले के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी चाहे जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 7 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किये गए है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा इन परीक्षा केन्द्रों हेतु प्रेक्षकों का चयन कर उनकी नियुक्ति करने तथा जिले के परीक्षा केन्द्रों हेतु निरीक्षण दलों का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री यादव ने परीक्षा के दौरान संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

परीक्षकों का चयन एवं नियुक्ति

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेशित नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन हेतु बाह्य परीक्षकों का चयन कर उनकी नियुक्ति करने के निर्देश कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

स्ट्रांग रूम एवं गार्ड की व्यवस्था

जिला समन्वयक संस्था मे प्रश्न पत्र एवं कोरी उत्तर पुस्तिका रखने हेतु स्ट्रांग रूम एवं 1-4 गार्ड की व्यवस्था कराने की जानकारी चाहे जाने पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर कटनी को जिला समन्वयक संस्था में स्ट्रांग रूम एवं गार्ड की व्यवस्था संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर लिये जाने की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला समन्वयक संस्था से गोपनीय सामग्री प्रश्न पत्र का वितरण एवं संबंधित थाने तक पहुंचाने हेतु आवश्यक रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश प्रदान किये जाकर परीक्षा तिथियों में थाने से परीक्षा केन्द्र तक प्रश्न पत्र केन्द्राध्यक्ष , सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ मंडल के निर्देशानुसार कलेक्टर प्रतिनिधि के साथ जाने एवं परीक्षा प्रारंभ से 1 घंटे तक परीक्षा केन्द्र में रखकर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री यादव ने परीक्षा के दौरान जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनानें के भी निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें-  कटनी जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, मुख्य प्रवेश द्वार पर एक सप्ताह से टूटी पड़ी लोहे की जाली, लोग फंस कर हो रहे घायल, सिविल सर्जन को इंजीनियर का इंतजार जबकि बेल्डिंग मैन कर सकते हैं आधे घंटे में ठीक

नोडल अधिकारियों को दें प्रशिक्षण

बताया गया कि मूल्यांकन कार्य मे संलग्न शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु जिले से दो प्राचार्य आलोक पाठक शासकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी एवं एन.पी.गुप्ता प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलवारा कला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा मूल्यांकन कार्य में संलग्न शिक्षकों को नोडल अधिकारी द्वारा शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

 

 

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक