भोपाल। प्रदेश में नए शिक्षण सत्र से 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में यातायात संबंधी पाठ जोड़ा गया है। इसके माध्यम से युवा वर्ग को यातायात से जुड़े नियम-कायदे और सड़क सुरक्षा उपयोग के बारे में जागरुक किया जाएगा। वहीं, एक से तीस जून तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक में दी गई।
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण सड़कों पर राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग की अपेक्षा ज्यादा हादसे हुए हैं। प्रदेश में 463 ऐसे स्थान चि-त हुए हैं, जहां सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यातायात नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस रद्द करने परिवहन विभाग कार्रवाई करे।
प्रदेश में दुर्घटना वाले स्थानों पर शॉर्ट टर्म के जरिए काम कर लिया गया है। ग्रामीण सड़कों का अध्ययन कर टर्न और उनकी भौगोलिक संरचना बदलने का प्रयास करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठके हों और समिति ऐसे स्थानों को चिन्हित करें, जहां अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं। बैठक में डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी सहित राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।