कटनी/ स्थानीय श्री रंगनाथ नगर में विराजित श्री रंगनाथ मंदिर श्री हनुमान मंदिर में भाष्यकार ,शेषावतार श्री रामानुज स्वामी जी की1007 वी जयंती कल 12 मई को श्री गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति एवं श्री रङ्गनाथ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई ।
कार्यक्रमानुसार प्रातः 8 बजे श्री रामानुज स्वामी के श्रीविग्रह काअभिषेक पूजन एवं आरती का कार्यक्रम इसी क्रम में संध्या 4ः30 बजे से श्री गरुड़ध्वज वेद विद्यालय के छात्रों एवं आचार्यो द्वारा दिव्य स्तोत्रों का पाठ, भागवतजनों द्वारा मधुर संकीर्तन, मन्दिर वीथी में शोभा यात्रा तत्पश्चात आरती की गई।
कार्यक्रम के अन्त में भोग समर्पित कर उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया कार्यक्रम का समापन हुआ
श्री गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, भगवान दास माहेश्वरी, मधुसूदन जी गट्टानी, मथुरा प्रसाद सोनी, रमेश शुक्ला, रामाधार गौतम, सत्येंद्र शुक्ला, गणेश दत्त मिश्रा, रामेश्वर तिवारी,सम्पत गट्टानी, राजेंद्र गर्ग, डॉक्टर आरके पाठक, संजय खंडेलवाल, राकेश द्विवेदी, श्रवण बजाज, अजय खंडेलवाल, के एल श्रीवास्तव, नरेंद्र पुरवार, विनय गुप्ता, ब्रजकिशोर भार्गव, पण्डित प्रकाश भौमियां ओंकार मिश्रा, सियाराम परौहा, सरमन तिवारी, राकेश गर्ग, रामकरण दुबे, प्राचार्य धीरेंद्र द्विवेदी, सुशील पांडेय,बबलू राजेंद्र सिंह चंद्रेश शुक्ला, गुड्डू सोनी, चंद्रमोहन जुतशी,आदि पदाधिकारियों ने सभी भागवतों ने सपरिवार उपस्थिति रहे सभी की सहभागिता रहीI
You must be logged in to post a comment.