Breaking
14 Mar 2025, Fri

अनियंत्रित होकर पलटी ट्राली हादसे में 1 की मौत

...

कटनी: रीठी थाना अंतर्गत बड़गांव और हीरापुर गांव के बीच की घटना, जांच में जुटी पुलिस ट्रैक्टर ट्राली में गल्ला लोड करके बड़गांव की ओर से रैपुरा तरफ जा रहे एक ट्रेक्टर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई।

जिसमें दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीठी थाना अंतर्गत सलैया पुलिस चौकी के ग्राम बड़गांव व हीरापुर गांव के बीच सुबह करीब ग्यारह बजे बड़गांव की ओर से रैपुरा की तरफ ट्रैक्टर ट्राली में अनाज लेकर जा रहा चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क से नीचे उतर गिरी।

बताया गया कि घटना में ग्राम मलघन निवासी 30 वर्षीय अनिल चौधरी पिता लखन चौधरी की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जांच पुलिस कर रही है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम