चंड़ीगढ़। रेलवे स्टेशन यमुनानगर-जगाधरी पर थाना जीआरपी के सामने प्लेटफार्म नंबर एक पर परिवार के साथ सो रही पांच वर्षीय बच्ची को हवस का दरिंदा उठा ले गया। आरोपित ने दुष्कर्म के बाद बच्ची को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर फेंक दिया।
परिजनों ने रात को तलाश किया, तो बच्ची खून से लथपथ हालत में मिली। दुष्कर्मी की पहचान नहीं हो सकी है। सुबह परिजन बच्ची को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर गए। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना जीआरपी ने पिता के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया।
पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन यमुनानगर-जगाधरी पर पिछले 10 साल से प्लेटफार्म पर ही सोता है। वह मेहनत मजदूरी करता है। शनिवार रात वह अपनी पत्नी, 15 वर्षीय लड़के व पांच वर्षीय बेटी के साथ के प्लेटफार्म नंबर एक पर थाना जीआरपी के सामने सोया हुआ हुआ था।
दोनों बच्चे उनके बीच में ही सोये हुए थे। रात करीब एक बजे उसकी पत्नी की आंख खुली तो देखा कि बेटी वहां नहीं थी। इसके बाद बच्ची की तलाश की गई, तो वह प्लेटफार्म नंबर दो के पास खून से लथपथ मिली।