दूरदर्शन डेस्क। एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ से हिना खान की विदाई तय हो गई है। अब तो हिना ने इसकी वजह भी बता दी है। वजह सामने आने से वो बातें खारिज हो गई हैं जो पिछले दिनों से चल रही थीं। हिना ने बताया है कि वे मार्च के बाद से इस शो में नहीं दिखने वाली हैं। इसकी वजह उन्होंने अपने पहले से किए कमिटमेंट बताए हैं।
हिना ने कहा ‘मैंने पिछले दिनों मीडिया में ऐसी खबरें पढ़ीं, जिसमें बताया गया है कि मैं अपने सीरियल के ट्रैक से नाराज होकर शो छोड़ रही हूं। लेकिन यह सब बेकार की बातें हैं। हो सकता है कि मैं पांच महीने बाद फिर से अपने शो में वापसी कर लूं, क्योंकि अगर मैं पांच महीने बाद फ्री हो गई और मेरे किरदार कोमोलिका की कहानी में वापसी होती हैं तो मैं जरूर वापस आऊंगी।’
हिना जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। यही वजह है कि वे कोमोलिका को छोड़ रही हैं। हिना का किरदार मार्च से ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर नहीं आएगा। हिना ने बताया है ‘मैं जो यह ब्रेक ले रही हूं, इसकी वजह मेरे दूसरे कमिटमेंट्स भी हैं। मुझे इस साल बहुत काम करने हैं, जो मैं इस सीरियल में अपने किरदार के साथ रहते हुए नहीं कर पाती। अगले पांच महीने तक मुझे अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है और इसी साल मई में कान फेस्टिवल का भी हिस्सा बनना है। मैंने अपने कमिटमेंट्स के कारण ही ब्रेक लिया है।’
खबरों के अनुसार हिना खान ने एक साथ तीन प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं। उनकी डेब्यू फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। फिल्म को हुसैन खान निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 1990 के कश्मीर के बैकग्राउंड पर है।